एक्सप्लोरर
In Pics: गोरखपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा ‘सूफी संत हजरत बाबा मुबारक खां शहीद’ का उर्स, देखें तस्वीरें
Gorakhpur Urs 2024: गोरखपुर में मौजूद सूफी संत हजरत बाबा मुबारक खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह पर उर्स का आयोजन होने जा रहा है. इस दौरान लगने वाले मेले को देखकर मुंशी प्रेमचंद ने 'ईदगाह' लिखी थी.
गोरखपुर में मौजूद सूफ़ी संत हजरत मुबारक खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह का दरगाह
1/10

Hazrat Mubarak Khan Shaheed Urs News: कालजयी रचनाकार मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘ईदगाह’ वाली हजरत मुबारक खां शहीद की दरगाह पर तीन दिन तक उर्स मनाया जाएगा. इसी उर्स के दौरान लगने वाले एक माह के मेला को देखकर मुंशी प्रेमचंद ने ‘ईदगाह’ नामक कहानी लिखी थी. हालांकि इस दरगाह पर पिछले एक हजार साल पुराने उर्स में लगने वाला मेला भी अब तीन दिन तक सिमट गया है.
2/10

गोरखपुर के हजरत मुबारक खां शहीद दरगाह के सदर इकरार अहमद ने बताया कि 6, 7 और 8 मई को दरगाह पर उर्स मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सूफी संत हज़रत बाबा मुबारक खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मुबारक जो पिछले एक हज़ार सालों से मनाया जा रहा है. इस बार भी उर्स मुबारक बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा.
Published at : 05 May 2024 09:04 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























