एक्सप्लोरर
In Pics: यहां गिरती है सूरज की पहली किरण, मंदिर जाने के लिए चढ़नी पड़ती हैं 300 सीढ़ियां, देखें तस्वीरें
यह मंदिर राजसमंद जिले के रेलमगरा के पास अरावली पर्वत श्रृंखला के बीच ऊंची पहाड़ी ओर स्थिति है. चट्टान के बीच सुरंग में सूरज की पहली किरण गिरती है.
(करणी माता मंदिर)
1/5

देशभर में नवरात्रि पर्व चल रहा है. जगह-जगह माताजी की प्रतिमाएं स्थापित है और गरबा कार्यक्रम चल रहे हैं. साथ ही माता के कई प्राचीन मंदिर की पूजा-अर्चना देखने को मिल रही है. ऐसे में आपको ऐसे माताजी के स्थान का दर्शन कराने जा रहे हैं जहां सूरज की पहली किरण गिरती है. इसी कारण माता के मंदिर का नाम भी सुरजबारी माता जी है.
2/5

इस मंदिर से महाराणाओं का इतिहास बागी जुड़ा हुआ है. यह मंदिर कितने साल पुराना है इसका कोई तथ्य नहीं है लेकिन सदियों से यहां माताजी विराजमान है.
Published at : 29 Sep 2022 03:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























