एक्सप्लोरर
1008 यात्रियों को लेकर धर्मिक यात्रा के लिए उदयपुर से रवाना हुई स्पेशल ट्रेन, तस्वीरों में देखें श्रद्धालुओं का उत्साह
आज उदयपुर स्टेशन से एक स्पेशल ट्रेन 1008 तीर्थ यात्रियों के साथ रवाना हुई, जो अयोध्या राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, सम्मेद शिखर और महाकाल कॉरिडोर की यात्रा करेंगे.
उदयपुर सिटी स्टेशन आज सुबह जयकारों के साथ गूंज उठा, क्योंकि यहां से एक विशेष ट्रेन 1008 यात्रों को लेकर रवाना हुई. यह ट्रेन सनातन और जैन धर्म के प्रमुख धार्मिक स्थानों पर जाएगी.
1/6

उदयपुर स्टेशन पर इसके लिए कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे. यही नहीं इस यात्रा में असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी शामिल होंगे.
2/6

इससे पहले सिटी स्टेशन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें शहर विधायक ताराचंद, मावली पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी सहित कई भाजपा नेता शामिल थे.
3/6

उदयपुर सिटी से निकलने के बाद सबसे पहले अयोध्या राम मंदिर जाएगी. फिर काशी विश्वनाथ, श्री सम्मेद शिखर और उज्जैन महाकाल कॉरिडोर जाएगी.
4/6

सम्मेद शिखर में तीन दिन रुकेंगे. ट्रेन के कोचों के नाम जैन धर्म तीर्थंकर परम्परा के अनुरूप दिए गए है. पूरी ट्रेन वातानुकूल है.
5/6

यात्रियों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया है जिसमें अयोध्या में केसरिया, काशी विश्वनाथ में गुलाबी (पिंक), सम्मेद शिखर में श्वेत और उज्जैन महाकाल में नीले रंग के परिधान पहनेंगे.
6/6

सभी यात्रियों के गले में आईडी कार्ड और सिर पर श्वेत टोपी रहेगी. यात्रा में प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा के लिए सभी आवश्यक दवाइयां व उपकरण भी साथ लिए गए है.
Published at : 18 May 2024 11:36 PM (IST)
और देखें























