एक्सप्लोरर
In Pics: ॐ आकृति वाले दुनिया के पहले शिव मंदिर के उद्घाटन में शामिल हुए सीएम भजनलाल शर्मा, देखें तस्वीरें
Shiva Temple: सीएम भजनलाल शर्मा ने ॐ आकृति वाले मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कहा कि मंदिर की भव्यता देखकर मुझे खुशी हो रही है. इसे बनाने में 28 साल लग गए.
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो)
1/7

CM Bhajanlal Sharma Visit Shiva Temple: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश में एक और भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज हो चुकी है.यह दुनिया में एकमात्र ॐ आकार का शिव मंदिर है. जिसका निर्माण पाली जिले की जाडन में स्थित ॐ आश्रम में किया गया है. ॐ आकर का यह मंदिर इतना भाव है कि इसे बनाने में 28 साल लग गए. इस मंदिर की नींव 1995 में रखी गई थी. इस मंदिर को बनाने का श्रेय विश्वदीप गुरुकुल के महामंडलेश्वर महेश्वरानंद महाराज को जाता है. जिन्होंने 408 एकड़ में इस भव्य मंदिर का निर्माण करवाया है.
2/7

पाली जिले के गार्डन आश्रम में बने ॐ आकर के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पाली सांसद पीपी चौधरी भी पहुंचे. ॐ आकर के इस भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन सोमवार (19 फरवरी) की सुबह 9:00 बजे से ॐ आश्रम में शुरू हुआ. इसमें देव पूजन, ध्वज दंड, शिखर पूजन किया गया. इसके बाद दोपहर में भगवान की मूर्ति प्रतिष्ठा हुई. साथ ही हवन पूर्णआहुति महाआरती के बाद प्रसादी का कार्यक्रम किया गया. दोपहर बाद 12:30 से 1:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में बांसवाड़ा जिले के राजपुरोहित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर के उपासक निकुंजमोहन पांडे और सहआचार्य पंडित कपिल त्रिवेदी की तरफ से विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को संपन्न करवाया.
Published at : 19 Feb 2024 08:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व
ओटीटी

























