एक्सप्लोरर
Sawan 2022: सावन शुरू होते ही राजस्थान के इन मंदिरों में उमड़ती है श्रदालुओं की भीड़, माने जाते हैं बेहद पौराणिक, जानिए इतिहास
(इन मंदिरों में उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़)
1/11

देवों के देव महादेव का सबसे प्रिय सावन माह की शुरुआत आज से हो गई है. सावन माह की शुरुआत से ही प्रदेश भर के कई इलाकों में बारिश भी हो रही है. वहीं शिवालयों में भक्तों का तांता भी लगना शुरू हो गया है. महादेव के मंदिरों में भक्त जलाभिषेक के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि इस माह में अगर भक्त महादेव को प्रसन्न कर लेते हैं तो जो भी मनोकामना करता है. महादेव उसकी मनोकामना को पूरा करते हैं. सावन माह की शुरुआत होने के साथ ही राजस्थान भर में कई प्राकृतिक महादेव के मंदिर है. जहां हर वर्ष हजारों की तादाद में भक्त महादेव के दर्शन व जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं.
2/11

प्राकृतिक स्थल रामेश्वर महादेव: सावन माह की शुरुआत होने के साथ ही शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. तड़के से भक्त महादेव को बेलपत्र के साथ अभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे ही प्राकृतिक महादेव बूंदी जिले के रामेश्वर नाम से राजस्थान भर में प्रसिद्ध है. बूंदी शहर से 17 किलोमीटर दूर आकोदा गांव में रामेश्वर महादेव मंदिर पहाड़ी पर स्थित है. मंदिर प्राकृतिक रूप से बना हुआ है मंदिर के पास से एक विशाल झरना भी निकलता है जो सावन माह में बरसात के दौरान छलकता है. पहाड़ी पर रामेश्वर महादेव का मंदिर गुफा नुमा बना हुआ है. छोटी सी गुफा में महादेव विराजे हैं जो भक्तों को साक्षात दर्शन देते हैं. रामेश्वर महादेव के शिवलिंग की खास बात यह है कि यह चट्टानों से उतरा हुआ है और कभी भी शिवलिंग सूखा नहीं रहता पहाड़ों से पानी शिवलिंग पर गिरता रहता है और अभिषेक होता रहता है.
Published at : 14 Jul 2022 06:41 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























