एक्सप्लोरर
In Pics: मावठ से पहले कोहरे की आगोश में समाया उदयपुर, अचानक से बढ़ी ठंड, देखें तस्वीरें
Udaipur Weather: सोमवार सुबह एक बाद फिर ठंडक ने दस्तक दे दी.झीलों को नगरी उदयपुर की बात करे तो यहां सुबह 11 बजे तक पहाड़ों को कोहरे ने घेरे रखा था. आइए तस्वीरों में देखते हैं उदयपुर में छाया कोहरा.
सोमवार सुबह उदयपुर में छाया कोहरा. (Image Source: Vipin Chandra Solanki and Kabir Jethi)
1/8

राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर दस्तक दी है. इस वजह से झीलों की नगरी के रूप में मशहूर उदयपुर कोहरे के आगोश में समाई हुई नजर आई. आइए तस्वीरों में देखें उदयपुर में छाया कोहरा. तस्वीरें विपिन चंद्र सोलंकी और कबीर जेठी की हैं.
2/8

मावठ से पहले उदयपुर में घना कोहरा छाया हुआ है .एक हफ्ते पहले कड़ाके की ठंड ने सभी को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया था. इसके बाद लोगों को कुछ दिनों की ठंड से राहत मिली थी. हिंदू कैलेंडर के माघ महीने में होने वाली बारिश को मावठ कहा जाता है.
Published at : 23 Jan 2023 02:04 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
























