एक्सप्लोरर
Bhatapur News: जिले के चार विधायक सरकार में मंत्री फिर भी अस्पताल की हालत खराब, मोबाइल की टॉर्च से हो रहा इलाज
भरतपुर संभाग का सबसे बड़ा आरबीएम अस्पताल है, जहां करोड़ों रूपये की लागत से बड़ी बिल्डिंग सभी सुविधा युक्त बनाई गयी थी. इसके अलावा करोड़ों रूपये की लागत से दूसरी बिल्डिंग भी इस परिसर में निर्माणाधीन है.
(मोबाइल की टॉर्च से हो रहा इलाज अस्पताल में इलाज)
1/5

राजस्थान सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन अंदरूनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है. राजस्थान के भरतपुर संभाग के सबसे बड़े जिला अस्पताल आरबीएम में रोजाना होने वाली बिजली की खराबी के चलते मरीजों को भरी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अस्पताल के स्टाफ को भी मरीजों का इलाज टोर्च की रौशनी में करना पड़ता है. कभी भी आरबीएम अस्पताल में अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी मरीजों का इलाज टोर्च की रौशनी में करते हुए नजर आते है.
2/5

भरतपुर संभाग का सबसे बड़ा आरबीएम अस्पताल है, जहां करोड़ों रूपये की लागत से बड़ी बिल्डिंग सभी सुविधा युक्त बनाई गयी थी. इसके अलावा करोड़ों रूपये की लागत से दूसरी बिल्डिंग भी इस परिसर में निर्माणाधीन है. सरकार द्वारा इतना बजट खर्च करने के बाद भी यहां बिजली गड़बड़ होने से टोर्च की रौशनी में मरीजो का इलाज होता है. भरतपुर जिले में इस बार बरसात भी काम हुई है और सितंबर माह में जून-जुलाई जैसी गर्मी पड़ रही है. लोगों का उमस भरी गर्मी से बुरा हाल है. मौसमी बीमारियां भी फैल रही है. ऐसे में अस्पताल में बिजली गुल होने की वजह से काफी परेशानियां हो रही हैं.
Published at : 13 Sep 2022 06:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट

























