एक्सप्लोरर
In Pics: सावन में और सुंदर दिखता है राजस्थान का भीमलत का झरना, जानें- क्या हैं इसकी मान्यता और खास बातें
Bundi Bhimlat Waterfall: राजस्थान के बूंदी में भीमलत झरने के समीप ही प्राचीन भीमतल महादेव का मंदिर स्थित है. यह मंदिर जमीन से कुछ नीचे स्थित है और वहां तक सीढ़ियों से पहुंचा जा सकता है.
(भीमताल झरना और महादेव मंदिर)
1/5

राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) में एक बेहद ही खूबसूरत प्राकृतिक झरना है, जिसका नाम भीमलत (Bhimlat) है. झरने का सबसे मनोहर दृश्य इस का पानी है, जो ऊंचाई से एक कुंड में गिरकर आगे बढ़ जाता है. भीमलत झरना बरसात के मौसम में बहुत अधिक आकर्षित होता है और पर्यटकों को खूब लुभाता है. भीमलत झरना राजस्थान के पर्यटक स्थलों में से एक है. भीमलत वॉटरफॉल बूंदी जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बूंदी जिले की सीमा पर स्थित इस खूबसूरत प्राकृतिक झरने की ऊंचाई लगभग 60 मीटर है.
2/5

झरना बरसात के मौसम में अत्यंत आकर्षक होता है और पर्यटकों को लुभाता है. भीमलत झरने के आसपास हरी-भरी झाड़ियों के नीचे से इसके विशाल और दिव्य स्वरूप को देख सकते हैं. बारिश के दौरान यहां आस-पास झरने बहते हैं, जो सुंदरता का अहसास कराते हैं. सावन में यहां सुरभ्य वातावरण हो जाता है. प्राकृतिक और समृद्ध वन संपदा से भरपूर प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक भीमलत को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किया गया है. यहां झरने के आस-पास रेलिंग और पर्यटकों के लिए बेंच लगाई गई है.
Published at : 25 Jul 2022 06:57 PM (IST)
और देखें

























