एक्सप्लोरर
Mystery Of Kuldhara Village: राजस्थान का वो श्रापित गांव जो रातों-रात हो गया था वीरान, जानिए क्यों ब्राह्मणों ने दिया श्राप
कुलधरा गांव की रहस्य
1/7

Mystery Of Kuldhara Village: देश में ऐसी कई जगह है जो अपने रहस्यमय कारणों के चलते हमेशा चर्चा में बनी रहती है. उन्हीं में से एक है राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर जिले का कुलधरा गांव (Kuldhara village). ये गांव पिछले 300 सालों से श्रापित है. इसलिए रात में इस गांव में कोई नहीं जाता. हालांकि, ये गांव देसी-विदेशी पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है और वो हजारों किलोमीटर की यात्रा कर इस मरूस्थल को देखने आते रहते हैं. आज इस रिपोर्ट में हम आपको कुलधरा गांव के रहस्य के बारे में बताने जा रहे हैं.
2/7

कुलधरा गांव के इस रहस्य के पीछे एक ऐतिहासिक घटना छुपी हुई है. इस गांव में पिछले कई सालों से कोई बसेरा नहीं हुआ है. गांव के आसपास के लोगों का कहना है कि यहां पर अक्सर कई भूतिया घटनाएं होती हैं. इस कारण यहां पर कोई भूल कर भी जाने की कोशिश नहीं करता.
Published at : 23 Apr 2022 02:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट























