एक्सप्लोरर
Udaipur News: राज्य तितली घोषित होंगी राजस्थान की तितलियां, उदयपुर में 100 से ज्यादा प्रजातियां
(उदयपुर में तितलियों की 100 से ज्यादा प्रजाति हैं मौजूद)
1/6

तितलियों के संरक्षण के लिए राजस्थान ने अपनी राज्य तितली घोषित करने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए आवेदन भी मांगे गए हैं. राजस्थान में स्टेट एनिमल ऊंट और स्टेट बर्ड गोडावण घोषित करने के बाद तितली को घोषित करने जा रहा है.
2/6

वन और पर्यावरण विभाग के प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल ने गत दिनों उदयपुर में प्रदेश के पहले बर्ड पार्क के उद्घाटन के मौके पर बताया कि पर्यावरण और जैव विविधता के संरक्षण में तितलियों का अपना योगदान है. अब पशु और पक्षियों की तरह ही तितलियों का संरक्षण जरूरी है. विभाग के इस कदम से राजस्थान में बटरफ्लाई टूरिज्म और रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी. उदयपुर में प्रदेश का पहला बटरफ्लाई पार्क भी बनने जा रहा है. इससे तितलियों का संरक्षण तो बढ़ेगा ही साथ मे पर्यटन भी आएंगे.
Published at : 24 May 2022 07:24 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड

























