एक्सप्लोरर
Tree House: बाड़मेर में इस शख्स ने बनाया पेड़ पर सपनों का आशियाना, देखिए इस लग्जरी ट्री हाउस की तस्वीरें
बाड़मेर ट्री-हॉउस
1/9

Rajasthan Tree House: भारत में टेलेंट की कोई कमी नहीं है, बच्चा हो नौजवान हो या फिर बुज़ुर्ग,सभी के अंदर कोई ना कोई टेलेंट जरूर होता है. जहां आज दुनिया अत्याधुनिक फाइव स्टार लग्ज़री और कंफर्ट जीवन के पीछे भाग रही है, वहीं राजस्थान के एक बुज़ुर्ग ने लोगों को पर्यावरण प्रकृति की तरफ मोड़ने का एक बेहतरीन काम किया है. दरअसल ख़मीशा ख़ान नाम के इस बुज़ुर्ग ने अपने खेत में एक ट्री- हाउस बनाया है . उनका कहना है कि हमें प्रकृति से प्रेम को बरकरार रखना चाहिए और जो लोग पेड़ के दुश्मन हैं वो प्रकृति के प्रेम को समझ कर सही दिशा में इसका इस्तेमाल कर ख़ुद को और दूसरों को फ़ायदा पहुंचा सकते हैं. नीचे की स्लाइड में देखिए इस ट्री-हॉउस की तस्वीरें......
2/9

राजस्थान के बाड़मेर के शिव उपखंड के निम्बासर में रहने वाले ख़मीशा ख़ान ने अपनी ढाणी में पेड़ को अपने सपनों का आशियाना बनाया है.
Published at : 17 May 2022 12:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























