एक्सप्लोरर
राजस्थान के Umaid Bhawan में हुई थी Priyanka Chopra और Nick Jonas की रॉयल वेडिंग, Inside तस्वीरों में देखें कितना शानदार है पैलेस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
1/9

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं. आज (2 दिसंबर 2018) ही के दिन प्रियंका और निक ने राजस्थान के उम्मेद भवन में सात फेरे लिए थे. उमेद भवन में प्रियंका चोपड़ा की शादी में देश-विदेश के कई मेहमानों ने शिरकत की थी. इस जोड़े की शादी क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी. चलिए आपको आज उम्मेद पैलेस का टूर कराते हैं.
2/9

प्रियंका चोपड़ा की रॉयल वेडिंग सेरेमनी उमेद भवन में पांच दिनों तक चली थी. उमेद भवन जोधपुर के पूर्व शाही परिवार का घर है और दुनिया का छठा सबसे बड़ा प्राइवेट रेजिडेंस है. 26 एकड़ भूमि (15 एकड़ के हरे-भरे बगीचों सहित) में फैला, लक्ज़री फाइव स्टार हेरिटेज होटल शहर के हाईएस्ट प्वाइंट चित्तर हिल पर स्थित है. इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम
Published at : 02 Dec 2021 02:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























