एक्सप्लोरर
Rajasthan: एक छोटे से पत्थर पर सदियों से झूल रहा है विशालकाय चट्टान, देखें 'अधरशिला' दरगाह की अद्भुत तस्वीरें
Adharshila Dargah Kota: इतिहासविद फिरोज अहमद बताते हैं कि 'अधरशिला' की दरगाह और यहां बनी गुंबद स्थापत्य शैली की दृष्टि से काफी प्राचीन लगती है. इस प्रकार यह दरगाह लगभग पूर्व मध्यकालीन की है.
(अधरशिला दरगाह)
1/8

राजस्थान के कोटा में कई धार्मिक स्थल ऐसे हैं, जो अपने आप में अनूठे और विचलित कर देने वाले हैं. ऐसा ही एक धार्मिक स्थान हैं, जिसे 'अधरशिला' के नाम से जानते हैं. यह शिला अधर यानी हवा में लटकी हुई है.
2/8

कोटा शहर में चंबल नदी के दाहिने किनारे पर 'अधरशिला' प्रकृति का एक अद्भुत चमत्कार है. यह विशाल चट्टान लगभग एक मन पत्थर के छोटे से टुकड़े पर टिकी हुई है. शीर्षवत इतनी झुकी हुई है कि प्रति क्षण इसके गिरने की आशंका होती है, लेकिन वह क्षण कभी नहीं आया.
Published at : 22 Feb 2024 01:18 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
इंडिया























