एक्सप्लोरर
In Pics: सीकर में पारा जमाव बिन्दु के नीचे ठिठका, बर्फ बनीं ओस की बूंदें, देखें तस्वीरें
Rajasthan Weather: सीकर में पारा जमाव बिन्दु के नीचे जाकर ठिठका है.पारे ने हर तरफ बर्फ ही बर्फ जमा दी है. मैदानों और खेतों में फसलों पर बर्फ जम गई है. तीन दिन से यहां तापमान माइनस में दर्ज हो रहा है.
सीकर की सर्दी में जम गईं ओस की बूंदें. (Image Soruce: Govind Butolia)
1/8

राजस्थान का सीकर जिला सर्दी से कांप रहा है.हालत यह है कि फतेहपुर कस्बे के ग्रामीण इलाकों में खेतों में ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गईं.पेड़ों और खेतों पर लगी बाड़ पर ओंस की बूंदें जम गईं. ओस की जमी हुई बूंदे देखने में कांच के झूमर की तरह दिखाई दीं.आइए तस्वीरों में देखते हैं कि जमी हुई ओस की बूंदें किस तरह नजर आ रही है. सीकर से इन तस्वीरों को भेजा है गोविंद बुटोलिया ने.
2/8

फतेहपुर कृषि अनुसधान केंद्र पर मंगलवार सवेरे का न्यूनतम तापमान माइनस माइनस 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Published at : 17 Jan 2023 10:20 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























