एक्सप्लोरर
Bharatpur News: संतों ने विजय दास की अस्थियों के साथ निकाली रथ यात्रा, भरतपुर में बनेगी समाधि, देखें तस्वीरें
Sant Vijay Das Bharatpur: साधु संत अस्थि कलश लेकर पसोपा गांव पहुंचेंगे, जहां पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में ही अस्थि रखकर इनकी समाधि बनाई जाएगी.
(संतों ने विजय दास की अस्थियों के साथ निकाली रथ यात्रा)
1/5

राजस्थान के भरतपुर जिले की डीग उपखण्ड के गांव पसोपा में इलाके की पहाड़ियों से खनन कार्य बंद करने की मांग को लेकर विजय दास ने आत्मदाह कर लिया था. बता दें कि 550 दिन से धरना दे रहे साधु संतों के बीच विजय दास ने 20 जुलाई को आत्मदाह की थी. उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मथुरा के बरसाने में किया गया था. लेकिन बाबा विजय दास की अस्थि कलश रथ यात्रा लेकर साधु संत बरसाने से रवाना होकर शुक्रवार को भरतपुर के कामा पहुंचे.
2/5

साधु संत अस्थि कलश लेकर पसोपा गांव पहुंचेंगे, जहां पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में ही अस्थि रखकर इनकी समाधि बनाई जाएगी. वहीं बाबा विजय दास के आत्मदाह पर सियासत शुरू हो गई है. आज जब अस्थि कलश रथ यात्रा कामा से निकल रही थी तभी लोगों में आपसी विवाद हो गया, बीजेपी के लोग चाहते थे की कलश रथ यात्रा कामां कस्बे के अन्दर होकर निकाली जाए. लेकिन कुछ लोग चाहते थे की कलश रथ यात्रा बाहर से ही आदिबद्री के लिए रवाना की जाए.
Published at : 29 Jul 2022 05:49 PM (IST)
और देखें
























