एक्सप्लोरर
In Photos: बारां में बाढ़ से स्थिति बनी भयावह, राहत और बचाव कार्य जारी, सामने आई ऐसी तस्वीरें
राजस्थान के बारां में तेज बारिश के कारण जिले में पार्वती, परवन और कालीसिंध नदियां उफान पर है. इन नदियों में ज्यादा पानी आने के कारण नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं.
(बरां में बाढ़ से निपटने के लिये बचाव दल सक्रीय)
1/11

राजस्थान के बारां में तेज बारिश के कारण जिले में पार्वती, परवन और कालीसिंध नदियां उफान पर है. इन नदियों में ज्यादा पानी आने के कारण नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. यहां कालीसिंध नदी से मिलने वाली सीसवाली खाडी नदी में भी उफान आ गया.
2/11

इस वजह से निचली बस्तियां कालूपुरा, भैरूपुरा, मदारपुरा, गुलाबपुरा, हरिजन बस्ती, घांसभैरव मौहल्ला, रामदेव मौहल्ला, मुस्लिम बस्ती आदी बस्तियां जलमग्न हो गए. वहीं कई लोग मकानों में ही फंसे रहे. सैकडों लोगों के आशीयानें धराशायी हो गये. एसडीआरएफ की टीम के इन्चार्ज बद्रीलाल के नेतृत्व में सर्च आपरेशन कर 28 महिला. पुरूष और बच्चों सहित एक 32 दिन की नवजात को मां के साथ निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया.
Published at : 24 Aug 2022 10:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























