एक्सप्लोरर
महाराष्ट्र की राजनीति की दिलचस्प तस्वीर, उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस साथ आए नजर
महाराष्ट्र में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. इस दौरान दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिली. महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे एक साथ नजर आए.
उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस दोनों ही नेता एक दूसरे से बात करते नजर आए. लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों नेताओं के बयानों में एक दूसरे के खिलाफ काफी तल्खी देखी गई थी.
1/6

देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे विधानसभा की लिफ्ट के पास अचानक मिले.
2/6

शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे संसदीय कार्य मंत्री और बीजेपी के नेता चंद्रकांत पाटिल के साथ भी नजर आए. एबीपी माझा के मुताबिक, पाटिल विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के कार्यालय आए थे. इस मौके पर चंद्रकांत पाटिल ने विपक्षी नेताओं को चॉकलेट दी.
3/6

अंबादास दानवे के ऑफिस में उद्धव ठाकरे और अनिल परब भी मौजूद थे. चंद्रकांत पाटिल के हॉल में आते ही इन सभी नेताओं ने हंसी-मजाक में बातचीत शुरू कर दी.
4/6

वहीं दूसरी तरफ पक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के सदस्यों ने मुंबई स्थित राज्य विधान भवन के परिसर में किसानों और नीट परीक्षा से जुड़े मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए. एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं.विपक्षी सदस्यों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए. (फाइल फोटो)
5/6

विपक्षी गठबंधन ने विधानसभा के मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर बुधवार (26 जून) को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की चाय पार्टी का बहिष्कार किया और सरकार पर जनता के मुद्दों को हल करने में विफल रहने का आरोप लगाया. (फाइल फोटो)
6/6

मानसून सत्र 27 जून से 12 जुलाई तक जारी रहेगा. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन (बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी) 28 जून को विधानसभा के दोनों सदनों में राज्य का बजट पेश करेगी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया गया था. (फाइल फोटो)
Published at : 27 Jun 2024 12:50 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























