एक्सप्लोरर
छह बार विधायक, छह बार सांसद, चार बार CM रहे शिवराज सिंह चौहान ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
PM Modi Oath Ceremony: एमपी की विदिशा संसदीय सीट से रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करने वाले शिवराज सिंह चौहान मोदी कैबिनेट में शामिल हो गए हैं. मध्य प्रदेश में लोगों में जश्न का माहौल है.
विधायक, सांसद और चार बार एमपी के मुख्यमंत्री रहने के बाद अब शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली है.
1/5

राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय मंत्री पद की शपथ ली है. शिवराज सिंह चौहान 6 बार विधायक, 6 बार सांसद और 4 बार सीएम रह चुके हैं. वर्तमान में शिवराज सिंह चौहान बुदनी विधानसभा से विधायक हैं, जबकि उन्होंने विदिशा संसदीय सीट से जीत दर्ज भी की है.
2/5

इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान संगठन में भी अनेक पदों पर काबिज रह चुके हैं. जैसे ही शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली तो भोपाल बंगले पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी.पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा संसदीय सीट से रिकार्ड 8 लाख से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की है.
Published at : 09 Jun 2024 08:22 PM (IST)
और देखें

























