एक्सप्लोरर
Indore: डिजिटल जमाने में अनूठा पुस्तक मेला, 150 रुपये किलो के हिसाब से खरीदें किताबें, देखें तस्वीरें
Book Fair: इंदौर में अनूठे पुस्तक मेले की चर्चा जोरों पर है. हर तरह की किताबें मेले में आपको 150 रुपये किलो की दर से मिल जाएंगी. 28 अगस्त से शुरू हुए पुस्तक मेले का समापन 20 सितंबर को होगा.
पुस्तक मेले में 150 किलो मिल रही मनपसंद किताबें
1/6

एक जमाना था जब न तो डिजिटल मीडिया का शोर हुआ करता था और ना इंटरनेट फ्रेंडली लोग थे. उस दौर में पत्र-पत्रिकाओं और किताबों का विशेष महत्व होता था. अब रीडिंग टेबल पर किताबों और उपन्यासों की जगह लैपटॉप और आईपैड ने ले ली है. एक जमाने में हाथ में किताब होना आपके व्यक्तित्व को निखारता था.
2/6

अब हर हाथ में मोबाइल से किताबों का महत्व भी कम होता जा रहा है. यही वजह है कि साहित्य मेले अब सिमटते जा रहे हैं और साहित्यिक पुस्तकें ढलान की ओर बढ़ रही हैं क्योंकि अब इंटरनेट पर ही सारी किताबें पढ़ने को मिलने लगी हैं.
Published at : 13 Sep 2022 09:10 PM (IST)
और देखें

























