एक्सप्लोरर
कुबेरेश्वर धाम में खोया पाया केंद्र से लेकर सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे एसपी और कलेक्टर
Pradeep Mishra News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के कुबरेश्वर धाम में 25 फरवरी से महाशिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस कथा को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुबरेश्वर धाम पहुंच रहे हैं.
कुबरेश्वर धाम में महाशिवपुराण कथा के समापन के बाद 4 मार्च की सुबह से देवास-भोपाल मार्ग पहले की तरह वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा.
1/6

सीहोर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कुबरेश्वर धाम की मॉनिटरिंग करते हुए आवश्यक इंतजाम के निर्देश दिए हैं. कुंबरेश्वर धाम आश्रम में हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर कई अलग-अलग प्रकार के आयोजन किए जाते हैं. इस बार पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है.
2/6

इसी को दृष्टिगत रखते हुए देवास-भोपाल हाईवे का रास्ता तक परिवर्तित कर दिया गया है. सीहोर एसपी दीपक शुक्ला के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कुबरेश्वर धाम की व्यवस्थाओं को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है.
3/6

कुंबरेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खोया पाया केंद्र, हेल्प डेस्क सहित अलग-अलग प्रकार के आवश्यक इंतजाम किए गए हैं.
4/6

श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शामियाने की व्यवस्था आश्रम द्वारा की गई है, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है. कुबरेश्वर धाम आश्रम आने वाले श्रद्धालुओं से अधिक किराया वसूलने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है.
5/6

पुलिस ने कुबरेश्वर धाम आश्रम आने और जाने को लेकर कई स्थानों से किराया निर्धारित कर रखा है. श्रद्धालुओं द्वारा शिकायत किए जाने पर दो कार्रवाई भी हो चुकी है.
6/6

पंडित प्रदीप मिश्रा के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा बताया गया है कि कथा का आयोजन 3 मार्च तक चलेगा. एसपी दीपक शुक्ला के मुताबिक 3 मार्च तक यातायात परिवर्तित किया गया है.
Published at : 27 Feb 2025 08:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























