एक्सप्लोरर
In Pics: रायसेन में 24 घंटे का डिजिटल उपवास, मोबाइल- इंटरनेट से दूर रहने वाला पहला ई-फास्टिंग, देखें तस्वीरें
पर्युषण पर्व को ध्यान में रखते हुए जैन समाज के अध्यक्ष अक्षय जैन के आव्हान पर इस बार अनोखा उपवास रखा गया है. यह उपवास 24 घंटे का है. जिसे इंटरनेट मुक्त उपवास डिजिटल फास्टिंग का नाम दिया गया है.
इंटरनेट मुक्त उपवास
1/4

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज में इस पर्युषण पर्व पर जैन मुनियों के सामने एक अनोखे अपवास की अवधारणा रखी गई. इस उपवास की नगर में खूब चर्चा हो रही है कुछ लोग बोल रहे हैं कि अब हम भी महीने में एक बार ई उपवास करेंगे. इस उपवास को डिजिटल फास्टिंग नाम दिया है. जैन समाज के अध्यक्ष अक्षय जैन ने कहते हैं आजकल हर व्यक्ति, युवा, महिलाओं में जो लत इंटरनेट की लगी हैं उससे होने वाले नुकसान से हम सभी अनजान हैं. इसके बचाव और इस अनोखे व्रत के लिए जैन समाज के लोगों को उन्होंने शुरू में ही बता दिया कि हम सभी को इंटरनेट की आदत पड़ चुकी है. यह आदत इतनी आसानी से नहीं छूट पाएगी.
2/4

हमें अपने अपने मोबाइल को मंदिर में 24 घंटे के लिए बन्द करके छोड़ना होगा. इसमें भी ज्यादातर उन लोगों को जोड़ा गया है जो सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेमिंग और पॉर्नोग्राफी की लत से परेशान हैं. इसके लिए जैन समाज ने यह अनोखी पहल शुरू की है. इस उपवास के दौरान आपको मोबाइल फोन, लैपटॉप ओर टीवी जैसी चीजों से दूरी बनाकर असली दुनिया का अनुभव लेना होता है. इस अनोखे उपवास का एक मात्र उद्देश्य यही है कि लोग अपने मोबाइल की लत को कैसे छोड़ सकते हैं.
Published at : 07 Sep 2022 03:08 PM (IST)
और देखें

























