एक्सप्लोरर
In Pics: देवरी के खंडेराव मेले में दहकते अंगारों पर चलते हैं श्रद्धालु, मन्नत पूरी होने पर निभाते हैं यह 400 साल पुरानी परंपरा
Agni Mela: श्री देव खंडेराव मंदिर में लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर नंगे पांव आग के ऊपर से चलते हैं. दस दिन के इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु नंगे पैर आग पर चलकर अपनी मनौती पूरी करते हैं.
श्री खंडेराव मंदिर परिसर में लगा अग्नि मेला. (फाइल फोटो)
1/6

Madhya Prdaesh News: मध्य प्रदेश के सागर (Sagar) जिले के देवरी स्थित श्री देव खंडेराव का प्रसिद्ध अग्नि मेला मंगलवार से शुरू हो गया है. अगहन माह की चंपा षष्ठी से शुरू होकर यह मेला आठ दिसंबर तक चलेगा. मेला देखने के लिए देवरी समेत आसपास के हजारों लोग पहुंचे. पहले दिन 135 श्रद्धालु मनोकामना पूरी होने पर आग के दहकते अंगारों पर से निकले और भगवान खंडेराव की आराधना की.
2/6

पूर्व विधायक सुनील जैन भी अग्नि मेला में पहुंचे. पिछले 30 सालों से वह हर साल मेले में पहुंच रहे हैं. आपको बता दें इस मेले में सागर और आसपास के कई जिलों से श्रद्धालु हर साल आते हैं. श्री देव खंडेराव की महाराष्ट्र में ज्यादा पूजा होती है. मणिचूल पर्वत महाराष्ट्र की सीमा पर होने से श्रीदेव के उपासक महाराष्ट्र प्रांत में अधिक है. महाराष्ट्र में श्रीदेव कुलदेवता के रूप में पूज्य हैं.
Published at : 30 Nov 2022 03:44 PM (IST)
और देखें

























