एक्सप्लोरर
In Photos: वाटर वूमेन शिप्रा पाठक अयोध्या से रामेश्वरम तक पदयात्रा पर निकलीं, भगवान राम का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प
MP: वाटर वूमेन शिप्रा पाठक ने अयोध्या नगरी से लेकर रामेश्वरम तक पदयात्रा शुरू की है. करीब 4000 किलोमीटर की. इस यात्रा पर शिप्रा अकेली ही पैदल चल रही हैं. शिप्रा कई नदियों की भी परिक्रमा कर चुकी हैं.
वाटर वूमेन शिप्रा पाठक
1/7

इसी माह की 22 जनवरी 2024 को वह शुभ घड़ी आने वाली है, जब रामलला अपने नए मंदिर में विराजेंगे. इन दिनों हर राम भक्त की इच्छा है कि वह अयोध्या जाकर भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और भव्य मंदिर का साक्षी बने.
2/7

वहीं एक भक्त ऐसी भी है, जो अयोध्या जाने की बजाय भगवान राम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रामेश्वरम तक अनोखी पदयात्रा पर निकली है. अयोध्या से रामेश्वरम तक करीब चार हजार किलोमीटर की रामवन पथ गमन पदयात्रा करने वाली इस भक्त को वाटर वूमेन के नाम से भी जाना जाता है.
Published at : 01 Jan 2024 02:48 PM (IST)
और देखें

























