एक्सप्लोरर
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहीद पुलिस जवानों को किया याद, बोले- 'कोरोना काल में जान की बाजी लगाकर...'
MP News: एमपी में पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शहीदों के परिवार वालों को सम्मानित भी किया.
उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादन ने शहीदों के परिवार वालों को सम्मानित भी किया. मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि कोरोना काल के कठिन समय में कर्त्तव्य की वेदी पर पुलिस के जवान मुस्तैदी से तैनात रहे.
1/7

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी सड़कों पर जान की बाजी लगाकर खाकी वर्दी तैनात रही है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सोमवार सुबह पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन उज्जैन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस परेड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
2/7

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को देश की आंतरिक सुरक्षा, एकता, अखंडता के लिये अपने प्राणों की आहुति देकर कर्त्तव्यपरायणता का अनूठा उदाहरण देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है.
Published at : 21 Oct 2024 09:18 PM (IST)
और देखें























