एक्सप्लोरर
Jabalpur: जबलपुर रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट जैसा हुआ आधुनिक, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं, देखें तस्वीर
(जबलपुर रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट जैसा हुआ आधुनिक, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं)
1/5

मध्य प्रदेश में जबलपुर रेलवे स्टेशन (JABALPUR RAILWAY STATION) अब एयरपोर्ट (AIRPORT) जैसा जगमग और आधुनिक सुविधाओं वाला हो गया है. यहां यात्रियों के लिए एसी लाउंज, एस्केलेटर, लिफ्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है, जो उनकी यात्रा को आरामदायक बना रही है. जबलपुर रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं से जुड़ा एक वीडियो भी इंडियन रेलवे ने पोस्ट किया है.
2/5

पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक इंडियन रेलवे अब स्टेशनों को भी एयरपोर्ट की तर्ज पर आधुनिक स्वरूप दे रहा है. इसी के तहत जबलपुर रेलवे स्टेशन को नया लुक दिया गया है. मध्य प्रदेश में रेलवे यात्रियों को अब स्टेशन पर किसी एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं का एहसास होगा, क्योंकि पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर स्टेशन को अपग्रेड किया है. मध्य प्रदेश में भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बाद जबलपुर स्टेशन पर यह प्रयोग किया गया है.
Published at : 05 Apr 2022 05:14 PM (IST)
और देखें

























