एक्सप्लोरर
वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भी 'रिकॉर्ड' बना रहा MP! इस वजह से सुर्खियों में... टूटेगा न्यूयॉर्क का कीर्तिमान
MP World Record: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भी रिकॉर्ड बनाने जा रही है. यह चर्चा इसलिए भी चल पड़ी है क्योंकि मध्य प्रदेश में एक के बाद एक कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बन रहे हैं.
8 महीने के भीतर मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार के कार्यकाल में नृत्य, तबले को लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका है अब डमरू की तैयारी अंतिम चरणों में है.
1/7

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भगवान महाकालेश्वर की पहली और दूसरी सवारी के दौरान कुछ नए प्रयोग के जरिए सवारी को और भी भव्यता देने की कोशिश की. जहां पहली सवारी में जनजाति समुदाय के लोक कलाकारों को प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया. वहीं दूसरी सवारी में 350 पुलिस कर्मियों के बैंड ने प्रस्तुति देकर सवारी के भव्यता को और अधिक बढ़ा दिया.
2/7

अब तीसरी सवारी में डमरू बजाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया जाएगा. उज्जैन के कलेक्टर और महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा के दौरान बातों ही बातों में यह भी विचार व्यक्त कर दिए थे कि डमरू बजाकर भी भगवान महाकाल की सवारी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा सकता है.
Published at : 05 Aug 2024 08:22 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























