एक्सप्लोरर
'इसलिए लोग कांग्रेस छोड़कर BJP में आ रहे हैं', शिवराज सिंह चौहान ने कह दी बड़ी बात
Shivraj Singh Chouhan on Akshay Kanti Bam: शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि कांग्रेस की ऐसी हालत हो जाएगी. पूर्व सीएम ने कहा कि ये सब उसकी गलत नीतियों की वजह से हो रहा है.
इंदौर से अक्षय कांति बम के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस की ऐसी हालत हो चुकी है कि उम्मीदवार भी पार्टी छोड़ रहे हैं.
1/8

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की वर्तमान स्थिति का जिक्र करते हुए तंज कसा और कहा कि कांग्रेस की दुर्गति का कारण बचकाना नेतृत्व है.
2/8

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस की इतनी दुर्गति होगी, कभी सोचा भी नहीं था. अपनी गलत नीतियों के कारण, गलत फैसलों के कारण और ऐसा नेतृत्व जो बचकाना है, जिनमें न दिशा है, न दृष्टि है, उसके कारण जनता पूरी तरह से निराश हो गई.
Published at : 29 Apr 2024 11:11 PM (IST)
और देखें























