एक्सप्लोरर
इंदौर के Zoo में अफ्रीकी मादा ने शावक को दिया जन्म, नये मेहमान से बढ़ा जेब्रा का कुनबा
African Zebra Born In Indore Zoo: इंदौर के चिड़ियाघर में जेब्रा जोड़े के एक बच्चे का जन्म हुआ है.अब चिड़ियाघर में जेब्रा की संख्या तीन हो गई है. नन्हा शावक खड़ा होना सीख रहा है और आकर्षण का केंद्र है.
इंदौर के चिड़ियाघर में बच्चों के लिए खुशी की खबर है जो लोग यहां घूमने आ रहे हैं या जो बच्चे यहां घूमने आते हैं उन्हें अब दो नहीं तीन जेब्रा दिखाई देंगे. दरअसल यहां जेब्रा का जोड़ा लाया गया था जिससे एक नए सावन का जन्म हुआ है.
1/7

यह नन्हा जेब्रा अभी खड़ा होना सीख रहा है और बहुत छोटा है बच्चों के लिए यह यहां पर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इधर नए मेहमान के आने के बाद चिड़ियाघर के कर्मचारियों में भी उत्साह है.
2/7

सभी कर्मचारी उसका ध्यान रख रहे हैं समय-समय पर खाने के लिए स्पेशल चीज मिल रही हैं और जेब्रा परिवार को किसी तरह का नुकसान ना हो इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है.
Published at : 24 Jun 2024 11:01 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























