एक्सप्लोरर
Jatoli Shiva Temple History: शिव का ऐसा मंदिर जहां पत्थर छूने पर बजते हैं डमरू, दर्शन करने हैं तो यहां जाएं
Sawan 2022: हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक ऐसा रहस्यमयी शिव मंदिर है . जिसको लेकर कहा जाता है कि यहां के पत्थरों को अगर लोग छूते है तो डमरू की आवाज सुनाई देती है.
जटोली शिव मंदिर
1/5

Jatoli Shiva Temple: सावन (Sawan 2022) का महीना चल रहा है और इस महीने का शिवभक्तों में ना सिर्फ बेहद ज्यादा महत्व है बल्कि मान्यता है कि सावन में शिव की आराधना से ना सिर्फ सारे पापों का नाश होता, शिव का आशीर्वाद भी मिलता है. आज आपको हिमालय की गोद में बसे एक ऐसे शिव मंदिर के बारे में बताएंगे जहां भोलेनाथ की अद्भुत महिला दिखती है. इस रहस्यमयी मंदिर को लेकर कहा जाता है कि यहां के पत्थरों को अगर छू लोगे तो डमरू की आवाज सुनाई देगी. मंदिर को एशिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर भी माना जाता है. यहां सिर्फ देसी ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भक्तों की बड़ी संख्या बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए आती है.
2/5

हिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित शिव के धाम जटोली शिव मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं में बड़ी मान्यता है. इस मंदिर की ऊंचाई करीब 111 फीट बताई जाती है.
Published at : 10 Aug 2022 02:15 PM (IST)
और देखें

























