एक्सप्लोरर
श्रीनगर के लाल चौक की ऐतिहासिक किताबों की दुकान बंद, ऑनलाइन युग में घटती बिक्री बनी कारण
Jammu Kashmir News: श्रीनगर के लाल चौक पर 50 साल पुरानी प्रतिष्ठित किताबों की दुकान "बेस्ट सेलर" बंद हो गई है. मालिकों के लिए, दुकान का बंद होना वर्षों के कारोबार का अंतिम पन्ना पलटने जैसा है
जम्मू कश्मीर लाल चौक की ऐतिहासिक किताब की दुकान बंद
1/8

दुनिया भले ही आधुनिक युग के मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव पर बहस कर रही हो, लेकिन कश्मीर में इंटरनेट, ई-बुक संस्कृति और नई तकनीकों ने पढ़ने की आदतों को गहराई से प्रभावित किया है. इसके परिणामस्वरूप, श्रीनगर की तीन बची हुई किताबों की दुकानों में से एक बंद हो गई है.
2/8

श्रीनगर के लाल चौक पर स्थित, 50 साल पुरानी प्रतिष्ठित किताबों की दुकान "बेस्ट सेलर", जो एक सांस्कृतिक और साहित्यिक स्थल के रूप में जानी जाती थी, अब स्थायी रूप से बंद हो गई है. इसके मालिकों के लिए, यह दुकान का बंद होना उनके वर्षों पुराने कारोबार के अंतिम पन्ने के पलटने जैसा है, जो बिक्री में गिरावट और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण हुआ.
Published at : 22 Apr 2025 05:07 PM (IST)
Tags :
JAMMU KASHMIR NEWSऔर देखें
























