एक्सप्लोरर
दिल्ली के बिंदापुर में दर्जनों दुकानें बंद, परेशान दुकानदारों का क्या है आरोप?
Delhi Civic Issues: दिल्ली में सरकार बदलने के बाद भी उत्तम नगर के बिंदापुर-मटियाला रोड पर विकास कार्य ठप है. पांच महीने से नाला टूटा पड़ा है, जिससे दुकानें बंद हो रही हैं और दुर्घटनाएं हो रही हैं.
उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के बिंदापुर-मटियाला रोड की जहां बीते पांच महीनों में दुकानदारों का व्यापार चौपट हो चुका है. कई दुकानें बंद हो चुकी हैं और दर्जनों अस्थायी रूप से बंद होकर स्थायी रूप से बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं. इसकी वजह है, सड़क के किनारे तोड़ा गया यह नाला. पुराने नाले को तोड़ कर नया नाला बनाने की बात कह कर इस नाले को तोड़ दिया गया था, लेकिन आज पांच महीने बीतने के बाद भी इसे नहीं बनाया गया है. बनाना तो दूर की बात है, तोड़ने के बाद उसे आज तक उसी अवस्था मे छोड़ दिया गया है, जो न केवल राहगीरों बल्कि स्थानीय लोगों और दुकानदारों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है.
1/7

कई दुकानें बंद हो चुकी हैं और दर्जनों अस्थायी रूप से बंद होकर स्थायी रूप से बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं. इसकी वजह है, सड़क के किनारे तोड़ा गया यह नाला. पुराने नाले को तोड़ कर नया नाला बनाने की बात कह कर इस नाले को तोड़ दिया गया था, लेकिन आज पांच महीने बीतने के बाद भी इसे नहीं बनाया गया है. बनाना तो दूर की बात है, तोड़ने के बाद उसे आज तक उसी अवस्था मे छोड़ दिया गया है, जो न केवल राहगीरों बल्कि स्थानीय लोगों और दुकानदारों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है.
2/7

एबीपी लाइव की टीम ने जब दुकानदारों से उनकी परेशानियों और उनके व्यापार के बारे में पूछा तो उनका दर्द और गुस्सा शब्दों के रूप में उनकी जुबां से निकल पड़ा. स्थानीय दुकानदार राकेश कुमार ने बताया कि, पांच महीनों से नाला ऐसी ही तोड़ कर छोड़ दिया गया है. इस कारण ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं आ रहे. कई दुकानें बंद पड़ी हैं, क्योंकि खरीदार नहीं अयते हैं. इतना ही नही, इस नाले की वजह से कितने लोगों की जान आफत में आ चुकी है. आये दिन बच्चे-बुजुर्ग, स्कूटी-रिक्शा इसमें गिरते रहते हैं. सड़क पर अक्सर इस कारण जाम लग जाता है और लोग साइड से निकलने के चक्कर में गिर पड़ते हैं. कई बार इसकी शिकायत सम्बंधित अधिकारी, विभागों, पार्षद और विधायक से की गई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला.
Published at : 05 Aug 2025 07:35 PM (IST)
Tags :
DELHI NEWSऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
मध्य प्रदेश
इंडिया























