एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
Arvind Kejriwal News: CBI की हिरासत में टी-शर्ट में नजर आए CM अरविंद केजरीवाल, 'इनकी आखों में...'
Arvind Kejriwal: CBI ने CM अरविंद केजरीवाल को बुधवार को गिरफ्तार किया था. राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें तीन दिनों की रिमांड पर भेज दिया. उसके बाद से सीएम का टी-शर्ट वाला फोटो पसंद किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
1/7

दिल्ली के अरविंद केजरीवाल आप नेताओं को पोस्ट में का टी-शर्ट वाले फोटो में नजर आ रहे हैं. इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल हमेशा शर्ट में दिखाई देते हैं. यही वजह है कि उनके टी-शर्ट वाले पिक को लोक कुछ अलग ही संदेश देने वाला बता रहे हैं. दिल्ली सीएम के नए लुक वाले टी-शर्ट को सोशल मीडिया यूजर्स भी पसंद कर रहे हैं. साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
2/7

पंजाब के सीएम भगवंत मान सीएम को टी-शर्ट वाला फोटो के साथ अपनी प्रतिक्रिया में एक्स पोस्ट पर लिखा है, "ये तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है. अरविंद केजरीवाल झुकेगा नहीं, जितना मर्जी अत्याचार कर लो. ED कोर्ट से जमानत के बाद CBI की गिरफ्तारी BJP के इशारे पर CBI का खुला दुरुपयोग है." सीएम मान आगे लिखते हैं, "आप जिस तरह से आदाबे सियासत भूले, आप का नाम भी जालिम में लिखा जाएगा."
3/7

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज केंद्र को निशाने पर लेते हुए कहा है कि इनकी आखों में संकल्प दिख रहा है. सीएम केजरीवाल देश के सबसे बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़े हैं. इनकम टैक्स में कमिश्नर रह चुके हैं. देश में सबसे बड़े बहुमत से जीते मुख्यमंत्री हैं. वह आगे लिखते हैं कि मगर संघर्ष हमेशा रहा. ये लड़ते रहे. अभी भी लड़ रहे हैं.
4/7

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद संदीप पाठक ने गुरुवार को एक्स पोस्ट में लिखा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल जी की गिर।फ्तारी के खिलाफ राज्यसभा में प्रदर्शन करेंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे. इस देश में संविधान सर्वोच्च है और जब न्याय के नाम पर तानाशाही की जाती है, तो आवाज उठाना जरूरी है.
5/7

आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा है, "ये तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है. अरविंद केजरीवाल झुकेगा नहीं, जितना मर्जी अत्याचार कर लो. ED कोर्ट से जमानत के बाद CBI की गिरफ्तारी BJP के इशारे पर CBI का खुला दुरपयोग है. आप जिस तरह से आदाबे सियासत भूले, आप का नाम भी जालिम में लिखा जाएगा."
6/7

आप सांसद राघव चड्ढा ने रिपोस्ट में लिखा है, "मत पूछ मुझसे मेरे सब्र की इंतेहा कहां तक है....! सता कर देख ले जालिम तेरी ताकत जहां तक है......!!"
7/7

आप की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने एक्स पोस्ट में कहा है कि ED कोर्ट ने जब अरविंद केजरीवाल जी के खिलाफ सारे अरोपों को निराधार बता दिया तो अब CBI ने अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार कर लिया. डर सिर्फ केजरीवाल का है.
Published at : 27 Jun 2024 12:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
न्यूज़
इंडिया
चुनाव 2025


























