एक्सप्लोरर
Arvind Kejriwal News: CBI की हिरासत में टी-शर्ट में नजर आए CM अरविंद केजरीवाल, 'इनकी आखों में...'
Arvind Kejriwal: CBI ने CM अरविंद केजरीवाल को बुधवार को गिरफ्तार किया था. राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें तीन दिनों की रिमांड पर भेज दिया. उसके बाद से सीएम का टी-शर्ट वाला फोटो पसंद किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
1/7

दिल्ली के अरविंद केजरीवाल आप नेताओं को पोस्ट में का टी-शर्ट वाले फोटो में नजर आ रहे हैं. इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल हमेशा शर्ट में दिखाई देते हैं. यही वजह है कि उनके टी-शर्ट वाले पिक को लोक कुछ अलग ही संदेश देने वाला बता रहे हैं. दिल्ली सीएम के नए लुक वाले टी-शर्ट को सोशल मीडिया यूजर्स भी पसंद कर रहे हैं. साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
2/7

पंजाब के सीएम भगवंत मान सीएम को टी-शर्ट वाला फोटो के साथ अपनी प्रतिक्रिया में एक्स पोस्ट पर लिखा है, "ये तस्वीर तानाशाही के खिलाफ संघर्ष की है. अरविंद केजरीवाल झुकेगा नहीं, जितना मर्जी अत्याचार कर लो. ED कोर्ट से जमानत के बाद CBI की गिरफ्तारी BJP के इशारे पर CBI का खुला दुरुपयोग है." सीएम मान आगे लिखते हैं, "आप जिस तरह से आदाबे सियासत भूले, आप का नाम भी जालिम में लिखा जाएगा."
Published at : 27 Jun 2024 12:21 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
टेलीविजन























