एक्सप्लोरर
Happy New Year 2024: नये साल में बैंबू रिवर राफ्टिंग ने खींचा पर्यटकों का ध्यान, बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे नेशनल पार्क
Bastar: बस्तर जिले में स्थित कांगेर वैली नेशनल पार्क के कैलाश झील में बैंबू रिवर राफ्टिंग का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कांगेर वैली नेशनल पार्क में बैंबू रिवर राफ्टिंग की शुरुआत हुई.
कैलाश झील में बैंबू रिवर राफ्टिंग
1/7

इसे पूरी तरह से केरल के तर्ज पर बनाया गया है. खास बात यह है कि कैलाश झील से नेशनल पार्क के सभी जीव जंतु दिखने के साथ अलग-अलग प्रजातियो की पक्षियों को देखने के साथ ही कैलाश गुफा का भी पर्यटक आनंद ले रहे हैं.
2/7

लंबे समय से नेशनल पार्क प्रबंधन द्वारा इसका प्रयास किया जा रहा था और आखिरकार इसकी शुरुआत होने से नये साल के मौके पर बड़ी संख्या में पयर्टक इस बैम्बू रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे है. ठंड के मौसम में झील का नजारा और भी खूबसूरत हो गया है, यही वजह है कि बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग बैम्बू रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे है.
Published at : 28 Dec 2023 05:41 PM (IST)
और देखें

























