एक्सप्लोरर
In Pics: 1800 किमी बुलेट चलाकर दिल्ली से बस्तर पहुंची CRPF महिला कमांडोज, अमित शाह ने दी सलामी
सीआरपीएफ के 84वां स्थापना दिवस पर 75 महिला डेयर डेविल्स कमांडोस की टीम बुलेट पर दिल्ली से बस्तर पहुंची और गृहमंत्री अमित शाह के सामने करतब दिखाए. इसे देख गृहमंत्री ने देश की वीरांगनाओं को सलामी दी.
बुलेट पर स्टंट करतीं डेयर डेविल्स महिला कमांडोज
1/6

देश के गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उस वक्त तालियों की गड़गड़ाहट बढ़ गई जब सीआरपीएफ के 84वां स्थापना दिवस पर 75 महिला डेयर डेविल्स कमांडोस की टीम की बुलेट में एंट्री हुई. दरअसल महिला कमांडोज डेयरडेविल्स की टीम देश की राजधानी दिल्ली से करीब 1800 किलोमीटर बुलेट चलाकर पांच राज्यों से होते हुए 25 मार्च की सुबह जगदलपुर के करणपुर सीआरपीएफ कैंप पहुंची और यहां गृहमंत्री अमित शाह के सामने बुलेट बाइक पर अपना करतब दिखाया. जिसे देखकर गृहमंत्री ने देश की वीरांगनाओं को सेल्यूट किया.
2/6

अमित शाह ने कहा कि सीआरपीएफ में महिला विंग्स भी जवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर देश की रक्षा के लिए बेहतर कार्य कर रही हैं. वहीं मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच लगभग 14 दिनों में दिल्ली से बस्तर तक 1800 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने के बाद 25 मार्च को सीआरपीएफ की स्थापना दिवस में यह टीम शामिल हुई, इसके लिए बस्तर के साथ-साथ पूरा देश उन्हें सलाम करता है.
Published at : 25 Mar 2023 02:31 PM (IST)
और देखें























