एक्सप्लोरर
Chhattisgarh Bamboo Art: बांस से खिलौने और रसोई की सामग्री बनाकर अच्छी कमाई कर रहे छत्तीसगढ़ के लोग, तस्वीरों पर डालें एक नजर
(छत्तीसगढ़ का बम्बू आर्ट)
1/10

छत्तीसगढ़ एक ट्राइबल स्टेट है. यही वजह है की आज भी राज्य में जल, जंगल और जमीन से ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था जुड़ी है. इसी से जुड़ी एक कला है बम्बू आर्ट. जो आज से सैड़कों वर्षों पहले से छत्तीसगढ़ में चली आ रही है. ग्रामीण बांस से सामग्री बनकर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार रहे हैं.
2/10

दरअसल इतिहासकार बताते हैं कि प्लास्टिक और स्टील से पहले सस्ता और टिकाऊ बर्तन हो या बच्चों के खिलौने मिट्टी और लकड़ियों से ही बनाए जाते रहे हैं. स्टील और प्लास्टिक के आते ही भारतीय बाजार से बांस से बनाई जाने वाली सामग्रियां विलुप्त होने की कगार पर आ गई है.
Published at : 10 May 2022 06:42 PM (IST)
और देखें























