एक्सप्लोरर
Chhattisgarh: आजादी के 75 साल बाद भी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं बीजापुर के ये गांव, तस्वीरें कर रहीं बयां
Bijapur: नक्सलवाद का दंश झेल रहे बीजापूर के सुदूर इलाकों में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों का इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल कैंप लगाया. जिसमें 300 लोगों का इलाज किया गया.
(स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित बीजापुर)
1/7

नक्सलवाद का दंश झेल रहे बस्तर में देश की आजादी के 75 साल बाद भी यहां के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के साथ स्वास्थ सुविधाओं की कमी से भी जूझ रहे हैं. हालात ये हैं कि बस्तर संभाग के ऐसे कई गांव हैं जहां आज तक ना स्वास्थ्य केंद्र खुले है और ना ही इन गांवो तक एंबुलेंस की सुविधा पहुंची है, और ना ही कभी स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगाई है. बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के इंद्रावती नदी के उस पार ऐसे दर्जनों गांव है, जहां आज तक कभी स्वास्थ का घोर अभाव है.
2/7

यहां लगातार ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने की जानकारी के मिलने बाद पहली बार स्वास्थ विभाग की पूरी टीम इंद्रावती नदी को छोटी सी नाव से पारकर, करीब 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलकर इस गांव तक पहुंची और पेड़ के नीचे स्वास्थ शिविर लगाया. यहां के सैकड़ों ग्रामीणों का इलाज किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई चिकित्सीय उपकरणओं के अभाव के बावजूद, पेड़ की टहनियों में ग्लूकोज बोतल बांधकर ग्रामीणों का इलाज किया. ग्रामीणों में 30 लोगों की हालत काफी गंभीर थी, जिन्हें कावड़ के माध्यम से भैरमगढ़ अस्पताल तक लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
Published at : 21 May 2023 03:43 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























