एक्सप्लोरर
Bastar News: खतरे में है छत्तीसगढ़ के इस राष्ट्रीय उद्यान के वन्यजीव, जानवर पलायन को क्यों मजबूर?
(कांगेर वैली नेशनल पार्क में खतरे में हैं वन्यजीव)
1/5

छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौजूद कांगेर वैली नेशनल पार्क में बीते कुछ महीनों से मानव दखल की वजह से वन्य प्राणियों की जान खतरे में पड़ गई है. दरअसल यह पार्क जैव विविधता के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है. इस पार्क में मौजुद दुर्लभ प्रजाति के वन्यजीवों की वजह से ही पूरे देश में कांगेर घाटी नेशनल पार्क की पर्यटक जमकर तारीफ करते हैं.
2/5

मानव दखल के बाद से वन्यजीवों के अस्तित्व पर संकट का खतरा मंडराने लगा है. अब आलम यह है कि छत्तीसगढ़ के राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना के साथ-साथ मगरमच्छ की रेयरेस्ट प्रजाति क्रोकोडाइल्स पोरोसस की संख्या भी लगातार घटती जा रही है. वहीं कुछ जीव तो पार्क से विलुप्त भी हो गए हैं. जो फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ बस्तरवासियों के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है.
Published at : 27 Apr 2022 11:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स























