एक्सप्लोरर
गया के टिकारी में चला बुलडोजर, मचा हड़कंप, फुटपाथी दुकानदारों को दी गई सख्त चेतावनी
Gaya News: गया जिले के टिकारी प्रखंड में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाते हुए दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया. इस बीच अफरातफरी मची रही.
गया के टिकारी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
1/7

गया जिले के टिकारी प्रखंड में सोमवार (27 जनवरी) को अतिक्रमण हटाया गया. बुलडोजर को देख फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
2/7

टिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशांत कुमार चंचल, कार्यपालक पदाधिकारी राजेश झा सहित कई अधिकारी और स्थानीय थाने की पुलिस ने मिलकर अतिक्रमण को हटवाया.
3/7

अतिक्रमण हटाने की सूचना के बाद फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकान समेटकर भागते दिखे. कुछ अपनी दुकान को धक्का मारकर भागते नजर आए.
4/7

अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले दिन सोमवार को बेल्हड़िया मोड़ से दुर्गा स्थान तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान अतिक्रमण हटाते हुए दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया.
5/7

टिकारी एसडीएम ने फुटपाथी दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी है. दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है.
6/7

अतिक्रमणकारी दुकानदारों से 2900 रुपया जुर्माना वसूला गया है. उन्हें कहा गया कि आगे भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा.
7/7

बता दें कि अतिक्रमण की वजह से टिकारी बस स्टैंड और टिकारी बाजार में हमेशा सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. सड़कों पर बेतरतीब ढंग से फुटपाथी दुकानदार दुकानें लगाते हैं. अतिक्रमण हट जाने से वाहनों का आवागमन सहित पैदल चलने वालों को भी काफी सुविधा मिलेगी.
Published at : 28 Jan 2025 01:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























