एक्सप्लोरर
दुनियाभर के ऐसे 10 आम लोग जो चंद मिनटों में बन गए स्टार
1/10

प्रिया प्रकाश वारियर- प्रिया प्रकाश का इंटरनेट सेंसेशन बना अभी सबके जेहनों में ताजा है. उनके नैन मटक्के की अदा ने उन्हें इंटरनेट की दुनिया में सनसनी बना दिया. एक वीडियो में प्रिया लड़को को देखकर अपनी आखों से इश्क का इजहार करती है, जो अदा है उसमें इतनी कशिश है कि सादा दिल भी खुद को जख्मी होने से नहीं रोक पाए.
2/10

नेपाली सब्जीवाली- नेपाल की रहने वाली एक सब्जीवाली भी इंटरनेट का सेंसेशन बनी. देखते ही देखते उनकी तस्वीरें ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया. कई तो उनपर क्रश कर बैठे, यहां तक कि कुछ लोगों ने तो उन्हें सब्जीवाला मानने को तैयार नहीं दिखें. नेपाल की इस लड़की का नाम कुसुम श्रेष्ठता है.
Published at :
Tags :
Dhinchak Poojaऔर देखें
























