एक्सप्लोरर
देखें टीवी की मशहूर बहू का ग्लैमरस अंदाज़, खतरों के खिलाड़ी का जीत चुकी हैं खिताब
1/5

साथ ही निया एकता कपूर के सुपरहिट टीवी शो नागिन में भी शानदार किरदार निभा चुकी हैं. टीवी सीरियल्स के अलावा निया शर्मा वेब सीरीज भी कर चुकी हैं. निया के फैंस ने उन्हें वेब सीरीज में भी काफी पसंद किया है. वहीं निया के बोल्ड फोटोशूट अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
2/5

निया ने खतरों के खिलाडी- मेड इन इंडिया में जीत हासिल कर खुद को साबित किया है. वैसे इन सबके अलावा निया अपने फैशन सेंस से बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. इतना ही नहीं निया शर्मा एक इंटरनेशनल मैग्जीन में 50 सेक्सिएस्ट एशियन महिलाओं में तीसरे नंबर का खिताब पा चुकी हैं. इसके अलावा अगर हम नज़र डाले निया शर्मा के करियर पर तो उन्होंने टीवी सीरियल जमाई राजा और एक हजारों में मेरी बहना है जैसे कई शो में काम किया है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड























