एक्सप्लोरर
यौन शोषण से पीड़ित महिलाओं के कपड़ों की लगी एग्जीबिशन, जो खड़े करती है कई सवाल
1/5

मोलेनबीक के प्रबंधक, डेल्फीन गॉसेन्स का कहना है कि इस एग्जीबिशन के जरिए लोगों को अपनी सोच को बदलने की प्रेरणा दी गई है और ये संदेश दिया गया कि लोगों को ये समझना होगा कि महिलाएं अपनी मर्जी से कुछ भी पहन सकती हैं. उन पर किसी भी तरह से अटैक नहीं होना चाहिए. कोई भी आउटफिट यौन शोषण से नहीं बचा सकती. बता दें, ये एग्जीबिशन 8 जनवरी को शुरू हुई है और 20 जनवरी तक चलेगी. फोटोः सीसीएम
2/5

इस एग्जीबिशन से ये सवाल भी उठाए गए कि क्या ‘ये मेरी ही गलती थी’ यदि महिलाओं के कपड़ों से पुरुष प्रवोक होते हैं जो उन बच्चियों और वृद्धाओं का क्या जिन का दिल दहलाने वाला यौन शोषण हुआ है. फोटोः फेसबुक
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
स्पोर्ट्स
























