एक्सप्लोरर
अमित शाह के इन 'नवरत्नों' के आसरे बीजेपी को मिली यूपी चुनाव में बम्पर जीत
1/10

बीजेपी के महामंत्री अनिल जैन अमित शाह के आठवें रत्न हैं. वैसे पेशे से तो डॉक्टर हैं लेकिन ये भी खुद को लो प्रोफाइल ही रखते हैं. आपको बता दें कि बीजेपी की हर रैली में ज़रुरत के मुताबिक क्षेत्र और जाति के हिसाब से नेताओं को भेजना और उसकी तैयारी की पूरी ज़िम्मेदारी अनिल जैन के कंधो पर ही थी.
2/10

उत्तर प्रदेश चुनाव 14 साल का वनवास खत्म करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है. बीजेपी ने ये चुनाव मोदी के नाम पर लड़ा था, लेकिन यूपी चुनाव की पूरी कमान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने हाथों में संभाल रखी थी. अपनी जीत तो पक्का करने के लिए अमित शाह ने नवरत्नों के आसरे चुनाव जीतने की रणनीति तैयार की. यूपी चुनाव में बीजेपी को मिली ये बम्पर जीत अमित शाह और इन नवरत्नों के फॉर्मूले का ही नतीजा है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड




























