एक्सप्लोरर
Odd-Even Part 3: 66 लाख टू व्हीलर्स, 33 लाख फोर व्हीलर्स के रुकने से थम जाएगी दिल्ली की रफ्तार
1/6

दिल्ली सरकार ने अगले सोमवार से शुक्रवार यानि पांच दिनों में शहर में ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू करने का फैसला किया है. इस फॉर्मूले से सीएनजी वाहनों को बाहर रखा गया है. खास बात ये है कि छूट पाने वाली गाड़ियों के लिए दिल्ली के 22 आईजीएल स्टेशन्स पर स्टीकर मिलेंगे और साथ ही पिछले ऑड-ईवन वाले स्टीकर भी मान्य होंगे.
2/6

लेकिन अब एनजीटी ने शर्तों के साथ ऑड-ईवन को मंजूरी दी है. इस शर्तों के तहत इमजेंसी गाड़ियों को छोड़कर किसी वाहन को छूट नहीं दी गई है.
3/6

अबतक दिल्ली सरकार के नियम के तहत दो-पहिया वाहन, महिला ड्राइवर और वीवीआई गाड़ियों के ऑड-ईवन के दायरे से बाहर रखा गया था.
4/6

इस आदेश के बाद इमर्जेंसी वाहनों और सीएनजी वाहनों को छोड़कर सभी गाड़िया ऑड-ईवन नियम के दायरे में आएंगी.
5/6

खास बात ये है कि एनजीटी ने अपने निर्देश में अब महिला ड्राइवरों और दो-पहिया वाहनों को छूट के दायरे से बाहर कर दिया है.
6/6

दिल्ली में सोमवार से पांच दिन तक ऑड-ईवन लागू करने को एनजीटी ने मंजूरी दे दी है. यानि दिल्ली में 13 नवंबर से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होगा.
Published at :
और देखें

























