एक्सप्लोरर
पाकिस्तान के पास कितने खतरनाक हथियार हैं? क्या है भारत की ताकत, जानिए यहां
Nuclear Bombs: पाकिस्तान के पास खतरनाक मिसाइलों का जखीरा है. इसमें हत्फ-7/बाबर, हत्फ-4/शाहीन-1, हत्फ-5/गौरी, हत्फ-6/शाहीन-2 और शाहीन-3 जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं.
पाकिस्तान का नाम दुनिया के एटम बम संपन्न 9 देशों में आता है. मौजूदा समय में उसके पास कुल 165 बम हैं और सर्वाधिक एटम बम रखने के मामले में छठवें स्थान पर काबिज है.
1/8

भारत सर्वाधिक एटम बमों के मामले में पाकिस्तान से पीछे और लिस्ट में सातवें स्थान पर है. भारत के पास मौजूदा समय में कुल 160 एटम बम हैं.
2/8

पाकिस्तान के पास जो सबसे खतरनाक मिसाइलें हैं. उसमें हत्फ-7/बाबर, हत्फ-4/शाहीन-1, हत्फ-5/गौरी, हत्फ-6/शाहीन-2 और शाहीन-3 जैसी मिसाइलों का नाम प्रमुख है.
Published at : 29 Feb 2024 07:45 PM (IST)
और देखें

























