एक्सप्लोरर
Lalu Prasad Yadav Son In Laws: कोई रहा सांसद तो कोई विधायक, राजनीति में सक्रिय हैं लालू प्रसाद यादव के ये दामाद
तेजस्वी यादव की शादी
1/5

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने शादी कर ली है। लालू के 9 बच्चों में सिर्फ तेजस्वी की ही शादी बाकी थी जो गुरुवार 9 दिसंबर को संपन्न हो गई. लालू प्रसाद की कुल 7 बेटियां और दो बेटे हैं. लालू के 7 दामादों में से 4 राजनीति में हैं. आइए जानें कौन हैं वो:
2/5

लालू प्रसाद की सबसे छोटी बेटी हैं राजलक्ष्मी यादव. राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह के परिवार में हुई है. लालू के सबसे छोटे दामाद का नाम तेजप्रताप सिंह यादव है. तेज राजनीति में हैं और लोकसभा सांसद रह चुके हैं.
Published at : 10 Dec 2021 06:17 PM (IST)
Tags :
National Newsऔर देखें

























