एक्सप्लोरर
धरती में दफन सोना निकलेगा बाहर, साइंटिस्ट ने निकाल ऐसा तरीका, जो सबको अमीर बना देगा
Gold Mining from Earth: वह दिन दूर नहीं जब धरती के 30 से 50 मील नीचे दबे सोने का खनन किया जा सकेगा. वैज्ञानियों ने धरती से सोने को निकालने के नए तरीके का आवीष्कार कर लिया है.
दुनिया की सबसे कीमती धातु सोना है. जिसके पास ज्यादा सोना वह ही उतना अमीर माना जाता है. धरती के नीचे और करोड़ों टन सोना दबा हुआ है, जो जनता में बांटा जाए तो हर व्यक्ति अमीर बन जाएगा, लेकिन यह सोना कहां है.
1/7

धरती के नीचे दबे इस सोने को निकालने के लिए कोई मशीन नहीं बनाई गई, लेकिन साइंस ने इसके लिए एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. अर्थ डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सोना धरती की सतह से बेहद नीचे दबा हुआ है.
2/7

वैज्ञानिकों की टीम में एक ऐसा मॉडल बनाया है, जिससे धरती की गर्त में दबे सोने को बाहर निकाला जा सकता है. यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के साइंटिस्ट एडम सिमॉन की टीम, जिसमें आस्ट्रेलिया फ्रांस स्विट्जरलैंड और चीन के वैज्ञानिक शामिल हैं ने इस रहस्य को सुलझा लिया है.
Published at : 04 Mar 2025 09:18 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट


























