एक्सप्लोरर
इस कंपनी ने महज 145 दिन में बेची एक लाख कारें, ये हैं फीचर
1/6

वहीं इंजन के मामले में भी ये कार इस रेंज की दूसरी किसी कार से कहीं बेहतर बताई जा रही है. मारूति सुजुकी की नई स्विफ्ट हैचबैक में 1.2-लीटर K-सीरीज़ का पेट्रोल इंजन लगा है. जो की 82 bhp पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. (तस्वीर- वेबसाइट मारूति सुजुकी)
2/6

यूं तो देशभर में कई हैचबैक कार सड़कों पर देखने को मिल रही हैं. लेकिन खासबात ये है कि मारूति सुजुकी ने बीते दिनों देशभर में अब तक 2 करोड़ कार बेचने का रिकॉर्ड बनाया है. (तस्वीर- वेबसाइट मारूति सुजुकी)
Published at :
Tags :
Maruti Suzukiऔर देखें

























