एक्सप्लोरर
इस लड़की को 7 बार आया स्ट्रोक, सेल्फी ले रही थी डॉक्टरों ने नशे में समझकर भगाया
1/11

आपको बता दें, आमतौर पर 65 की उम्र में एक के बाद एक 4 स्ट्रोक आना सामान्य बात है. फोटोः फेसबुक
2/11

युवावस्था में स्ट्रोक के बारे में अब लुना सबको जागरूक करने का काम कर रही हैं. फोटोः फेसबुक
3/11

लिंकन यूनिवर्सिटी में मीडिया प्रोडक्शन की पढ़ाई कर रही लुना अब सामान्य जीने की कोशिश कर रही है. फोटोः फेसबुक
4/11

अब लुना जिंदगी भर दवाओं के सहारे जीएगी. हालांकि उनका ब्रेन लंबे समय तक सामान्य नहीं हो पाएगा. फोटोः फेसबुक
5/11

जांच के दौरान पता चला कि लुना के ब्रेन में ब्लड सप्लाई कट ऑफ हो गई है. इस वजह से लुना का अब सिर्फ 20 फीसदी ब्रेन काम करेगा. फोटोः फेसबुक
6/11

जब डॉक्टर्स को ये पूरी तरह से पुष्टि हो गई कि लुना नशे में नहीं हैं उसके बाद ही उन्होंने उसे दवाएं दी. फोटोः फेसबुक
7/11

लेकिन जब स्ट्रोक आने के कारण लुना का लेफ्ट साइड का फेस अचानक बदलने लगा और वो गिर गईं तब डॉक्टर्स ने उनका इलाज शुरू किया. फोटोः फेसबुक
8/11

दरअसल, लुना हॉस्पिटल में डॉक्टर्स का इंतजार करते-करते अपनी सेल्फी खींचने लगी. जब डॉक्टर्स लुना को देखने आए तो लुना को सेल्फीलेता देख डॉक्टर्स को लगा वो नशे में है.फोटोः फेसबुक
9/11

बावजूद इसके डॉक्टर्स ने उनका इलाज करने से मना कर दिया.फोटोः फेसबुक
10/11

इंग्लैंड नोरफॉक की रहने वाली लुना जॉर्विश 20 साल की हैं. उन्हें एक दिन में 7 बार स्ट्रोक पड़े. फोटोः फेसबुक
11/11

क्या कभी आपने ऐसा सुना है कि 20 साल की छोटी सी उम्र में किसी को एक दिन में 7 बार स्ट्रोक आए हों? आपको भी पढ़कर हैरानी होगी लेकिन एक लड़़की के साथ ऐसा ही हुआ है. फोटोः फेसबुक
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स























