एक्सप्लोरर
जब दिल्ली में ही बसता है छोटा सा गोवा तो बाहर जाने की जरूरत ही क्या, यहां है हर इंतजाम
अगर आप वीकेंड पर कहीं घूमने नहीं जा पा रहे हैं तो दिल्ली की चंपा गली चले जाइए. यहां एक से बढ़कर एक ऐसे रेस्टोरेंट हैं जो आपको गोवा और फॉरेन जैसा फील देते हैं. यहां का खाना-पीना सब बेहतरीन है.
दिल्ली में घूमने की जगह
1/6

राजधानी दिल्ली घूमने के लिहाज के शानदार जगह हैं. हालांकि, यहां की बेस्ट जगहों के बारें में बहुत से कम लोगों को ही पता है. अगर आप गोवा वाला फील लेना चाहते हैं तो दिल्ली में मिल जाएगा. यहां मुंबई की तरह चकाचौंध, जयपुर की तरह खूबसूरत किले और फॉरेन जैसे विदेशी वाइब्स (Best Restaurant in Delhi) भी मिल जाते हैं.
2/6

कैफे, स्काई, रुफटॉप रेस्तरां का आनंद भी उठा सकते हैं. अगर आप वीकेंड पर कहीं घूमने नहीं जा पा रहे हैं तो दिल्ली की इन जगहों पर अपने वीकेंड को खास बना सकते हैं. साऊथ दिल्ली के साकेत में मशहूर चंपा गली जाकर आपको बिल्कुल गोवा (Goa) जैसा फील जाएगा. आइए जानते हैं चंपा गली में कहां जाना है बेस्ट.
Published at : 01 Oct 2023 05:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
























