एक्सप्लोरर
Mukesh Ambani house: मुकेश अंबानी के एंटीलिया के ये 10 फोटो नहीं देखे होंगे, इसके सामने महल भी लगते हैं फीके
Antilia Mumbai: मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक है. इनका महल एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है. चलिए जानते हैं इनके इस मकान के बारे में.
दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक मुकेश अंबानी का घर भी दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है. इनका घर एंटीलिया सिर्फ एक रेजिडेंस नहीं बल्कि लग्जरी और टेक्नोलॉजी का नमूना है. यह इमारत मुंबई के आल्टामाउंट रोड पर स्थित है और इसे दुनिया का सबसे महंगा निजी निवास कहा जाता है.
1/9

एंटीलिया का निर्माण 2010 में पूरा हुआ था और यह करीब 27 मंजिला इमारत है. इसकी ऊंचाई 173 मीटर से ज्यादा है. खास बात यह है कि इसके हर फ्लोर की ऊंचाई दोगुनी है जो इसको काफी खास बनाती है.
2/9

इस घर को डिजाइन करने वाली फर्म Perkins & Will है और इंटीरियर डिजाइनिंग का काम Hirsch Bedner Associates ने किया है.
Published at : 10 Oct 2025 03:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























